यूसीसी को लेकर कांग्रेस कर सकती है बड़ा फैसला, आज सोनिया गांधी के आवास पर होगी संसदीय समिति की बैठक

By अंजली चौहान | Updated: July 1, 2023 14:48 IST2023-07-01T14:46:14+5:302023-07-01T14:48:21+5:30

3 जुलाई को समान नागरिक संहिता को लेकर संसदीय समिति की बैठक बुलाई गई है लेकिन उससे पहले आज कांग्रेस बैठक कर रही है।

Uniform Civil Code Congress can take a big decision regarding UCC parliamentary committee meeting will be held at Sonia Gandhi residence today | यूसीसी को लेकर कांग्रेस कर सकती है बड़ा फैसला, आज सोनिया गांधी के आवास पर होगी संसदीय समिति की बैठक

फाइल फोटो

Highlightsकांग्रेस ने आज बुलाई बैठक संसदीय समिति के सदस्यों की सोनिया गांधी के आवास पर बैठक यूसीसी को लेकर बन सकती है कोई रणनीति

नई दिल्ली: समान नागरिक संहिता विधेयक को लेकर राजनीतिक गलियारों में इन दिनों हलचल तेज हो गई है। यूसीसी पर 3 जुलाई को होने वाली संसदीय स्थायी समिति की बैठक से पहले मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस एक्शन के मूड में नजर आ रही है। कांग्रेस द्वारा शनिवार यानी आज संसदीय समिति की बैठक बुलाई गई है।

यह बैठक सोनिया गांधी के आवास पर होगी जिसकी अध्यक्षता सोनिया गांधी करेंगे।3 जुलाई को यूसीसी को लेकर होने वाली बैठक से पहले ये बैठक राजनीतिक मायनों में काफी अहम है। 

जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली में 10, जनपथ स्थित पूर्व एआईसीसी प्रमुख सोनिया गांधी के आवास पर होने वाली बैठक का उद्देश्य यूसीसी पर चर्चा में क्या रुख अपनाना चाहिए, इस पर चर्चा करना है।

गौरतलब है कि भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के नेतृत्व वाली समिति ने सभी 31 सांसदों और समिति के सदस्यों को सूचित किया कि बैठक में यूसीसी पर उनके विचार मांगे जाएंगे और उन पर विचार किया जाएगा। 

समिति के इस बैठक को लेकर एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सदस्यों को याद दिलाया जाता है कि कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय पर विभाग-संबंधित संसदीय स्थायी समिति की अगली बैठक सोमवार, 3 जुलाई, 2023 को दोपहर 03.00 बजे होगी।

मालूम हो कि इस बार के मानसून सत्र में केंद्र सरकार संसद में समान नागरिक संहिता को लेकर विधेयक पारित करने की तैयारी में है। इस बिल के सामने आने के बाद से विपक्ष केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है और बीजेपी को राजनीतिक लाभ के लिए इस बिल को लाने का आरोप लगा रही है। 

पीएम मोदी ने यूसीसी पर कही ये बात

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए समान नागरिक संहिता को लेकर अपनी राय रखी थी। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश दो कानूनों पर नहीं चल सकता है और यूसीसी संविधान का हिस्सा है।

आज यूसीसी के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है। देश दो (कानूनों) पर कैसे चल सकता है? संविधान भी समान अधिकारों की बात करता है...सुप्रीम कोर्ट ने भी यूसीसी लागू करने को कहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग वोट बैंक की राजनीति खेल रहे हैं।

Web Title: Uniform Civil Code Congress can take a big decision regarding UCC parliamentary committee meeting will be held at Sonia Gandhi residence today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे