जीएसटी संबंधी मंत्रिसमूह में कांग्रेस शासित राज्यों का प्रतिनिधित्व नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण: बघेल

By भाषा | Published: June 1, 2021 06:35 PM2021-06-01T18:35:19+5:302021-06-01T18:35:19+5:30

Unfortunate lack of representation of Congress-ruled states in the GoM on GST: Baghel | जीएसटी संबंधी मंत्रिसमूह में कांग्रेस शासित राज्यों का प्रतिनिधित्व नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण: बघेल

जीएसटी संबंधी मंत्रिसमूह में कांग्रेस शासित राज्यों का प्रतिनिधित्व नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण: बघेल

रायपुर, एक जून छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 से जुड़े सामान पर जीएसटी से छूट के लिए बनाये गये मंत्रियों के समूह में कांग्रेस शासित राज्य के सदस्यों को शामिल ना करना सहकारी संघवाद के खिलाफ और दुर्भाग्यपूर्ण है।

बघेल ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना वायरस से जुड़े आवश्यक सामान पर कर से छूट को लेकर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने आठ मंत्रियों के समूह का गठन किया है। उन्होंने दावा किया कि इसमें कांग्रेस शासित राज्यों के किसी भी सदस्य को शामिल नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि गठित मंत्रिसमूह में कांग्रेस शासित राज्यों के सदस्य का शामिल ना होना सहकारी संघवाद की भावना के खिलाफ है।

बघेल ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों के जो मंत्री जीएसटी परिषद का हिस्सा हैं, उन्हें कोविड राहत सामग्री पर जीएसटी दरों पर चर्चा करने के लिए गठित जीओएम (मंत्रियों के समूह) में शामिल किया जाना चाहिए। कांग्रेस शासित राज्यों के किसी भी सदस्य को शामिल नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Unfortunate lack of representation of Congress-ruled states in the GoM on GST: Baghel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे