मोहाली में अमरिंदर के फार्महाउस के बाहर बेरोजगार शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन

By भाषा | Updated: June 28, 2021 22:04 IST2021-06-28T22:04:23+5:302021-06-28T22:04:23+5:30

Unemployed teachers protest outside Amarinder's farmhouse in Mohali | मोहाली में अमरिंदर के फार्महाउस के बाहर बेरोजगार शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन

मोहाली में अमरिंदर के फार्महाउस के बाहर बेरोजगार शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन

चंडीगढ़, 28 जून पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के मोहाली के सिसवान स्थित फार्महाउस के बाहर सोमवार को सरकारी नौकरी की मांग को लेकर प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण-शिक्षक पात्रता परीक्षा (ईटीटी-टीईटी) उतीर्ण 100 से अधिक बेरोजगार शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने अपने साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी उन्हें नौकरी देने का वादा पूरा नहीं करने के लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस की आलोचना की और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

एक प्रदर्शनकारी शिक्षक ने कहा, "हम मुख्यमंत्री से हमारी मांगों को स्वीकार करने के लिए कहना चाहते थे।" प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 'घर-घर रोजगार योजना' के जरिए नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन वह इसे पूरा करने में 'विफल' रही।

उन्होंने धमकी दी कि अगर राज्य सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं तो वे आंदोलन तेज करेंगे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया और हिरासत में ले लिया। उन्हें बसों में ले जाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Unemployed teachers protest outside Amarinder's farmhouse in Mohali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे