जम्मू के केंद्रीय कारागार में विचाराधीन कैदी की मौत

By भाषा | Updated: April 3, 2021 17:53 IST2021-04-03T17:53:48+5:302021-04-03T17:53:48+5:30

Undertrial inmate dies in Jammu's Central Jail | जम्मू के केंद्रीय कारागार में विचाराधीन कैदी की मौत

जम्मू के केंद्रीय कारागार में विचाराधीन कैदी की मौत

जम्मू, तीन अप्रैल यहां उच्च सुरक्षा वाले एक केंद्रीय कारागार में एक विचाराधीन कैदी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि देवली गांव के निवासी सन्नी सिंह पर हत्या समेत तीन मामले चल रहे थे, जो 2008 से 2010 के बीच बिश्नाह पुलिस थाने में दर्ज कराए गए थे।

उन्होंने कहा कि सिंह की उम्र 30 वर्ष के आसपास थी और शुक्रवार रात को कोट भलवाल केंद्रीय जेल में उसकी मौत हो गई और बाद में शनिवार सुबह उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एक सरकारी मेडिकल कालेज में स्थानांतरित कर दिया गया।

अधिकारियों ने कहा कि सिंह को उसके बैरक में अचेत अवस्था में पाया गया था और तत्काल जेल के चिकित्साकर्मियों ने उसकी जांच की थी।

उन्होंने कहा कि सिंह की मौत का वास्तविक कारण अभी पता नहीं चल पाया है। मृतक के पिता ने कहा कि उन्हें सुबह पांच बजे स्थानीय पुलिस से सिंह की मौत की सूचना मिली। उन्होंने अपने बेटे की मौत की जांच की मांग की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Undertrial inmate dies in Jammu's Central Jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे