अनियंत्रित ट्रेलर ने सड़क किनारे खडे बरातियों को कुचला, चार की मौत, तीन अन्य घायल

By भाषा | Updated: November 14, 2021 22:42 IST2021-11-14T22:42:12+5:302021-11-14T22:42:12+5:30

Uncontrolled trailer crushed roadside baraatis, four killed, three others injured | अनियंत्रित ट्रेलर ने सड़क किनारे खडे बरातियों को कुचला, चार की मौत, तीन अन्य घायल

अनियंत्रित ट्रेलर ने सड़क किनारे खडे बरातियों को कुचला, चार की मौत, तीन अन्य घायल

जयपुर, 14 नवंबर राजस्थान में भीलवाडा जिले के हनुमाननगर थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक अनियंत्रित ट्रेलर ने सडक किनारे खडे बरातियों को कुचल दिया जिससे चार लोगो की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि कुराडिया टोल के पास जहाजपुर की तरफ जा रहे एक अनियंत्रित ट्रेलर ने एक कार को टक्कर मारने के बाद विपरीत दिशा में जाकर सडक किनारे खडे बारातियों को कुचल दिया जिससे चार लोगो की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये ।

उसने बताया कि मृतकों की पहचान दिलखुश ऊर्फ नीरज (16), कुलदीप (14), मनोज (18) और राजेन्द्र (18) के रूप में की गई है। घायलों को उपचार के लिये टोंक जिले के देवली सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि शवो को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल की मुर्दाघर में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uncontrolled trailer crushed roadside baraatis, four killed, three others injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे