ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत

By भाषा | Updated: March 10, 2021 17:23 IST2021-03-10T17:23:12+5:302021-03-10T17:23:12+5:30

Uncle-nephew riding bike dies due to tractor | ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत

भिवानी,10 मार्च हरियाणा के चरखी-दादरी में कलियाणा रोड पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि गांव कलियाणा निवासी सोमबीर (38) व अमन (16) मंगलवार देर शाम दादरी से बाइक पर घर जा रहे थे। जब वे कलियाणा रोड पर पहुंचे तो सामने से आए ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में सामने से टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि अनियंत्रित ट्रैक्टर से कुचलकर हादसे में सोमबीर व अमन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया।

परिजनों ने बताया कि सोमबीर व अमन बढ़ई का काम करते थे। दोनों फिलहाल दादरी में काम कर रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uncle-nephew riding bike dies due to tractor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे