बिहार के जमुई जिले में चाचा ने कराई 20 साल के भतीजे से अपनी 40 वर्षीय पत्नी की शादी

By एस पी सिन्हा | Updated: July 23, 2023 16:24 IST2023-07-23T16:24:36+5:302023-07-23T16:24:36+5:30

20 साल के भतीजे ने शनिवार की देर रात अपनी 40 साल की चाची की मांग में सिंदूर भरकर उससे शादी कर ली। 40 साल की महिला दो बच्चों की मां भी है।

Uncle got his wife married to his nephew in Bihar's Jamui district | बिहार के जमुई जिले में चाचा ने कराई 20 साल के भतीजे से अपनी 40 वर्षीय पत्नी की शादी

बिहार के जमुई जिले में चाचा ने कराई 20 साल के भतीजे से अपनी 40 वर्षीय पत्नी की शादी

Highlights20 साल के भतीजे ने अपनी 40 साल की चाची की मांग में सिंदूर भरकर उससे शादी कीशादी कराने का वीडियो भी बनाया जो अब काफी तेजी से सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरलदरअसल, रूबी देवी की अपने ही भतीजे पकंज पासवान से प्रेम हो गया

पटना: बिहार के जमुई जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां चाचा ने अपनी पत्नी की शादी अपने ही भतीजे से करा दी है। 20 साल के भतीजे ने शनिवार की देर रात अपनी 40 साल की चाची की मांग में सिंदूर भरकर उससे शादी कर ली। 40 साल की महिला दो बच्चों की मां भी है। वहीं, शादी कराने का वीडियो भी बनाया जो अब काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस प्रेम कहानी और शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के लखापुर गांव में रहने वाली रूबी देवी की अपने ही भतीजे पकंज पासवान से प्रेम हो गया। इन दोनों के बीच लगभग 3 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन, इस मामले की भनक चाचा को नहीं लग पाई। 

शनिवार की देर रात को महिला के पति ने रिश्ते में भतीजा लगने वाले युवक को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। जिसके बाद ग्रामिणों की मदद से दोनों को पकड़ लिया। ग्रामिणों ने दोनों को पकड़ने के बाद तुरंत पंचायत बुलाई। 

पंचायत में हुई बैठक के बाद पंकज और रूबी ने एक दूसरे के साथ रहने की इच्छा जताई। इसके बाद पंचायत के लोगों के बीच इंद्रदेव पासवान खुद खड़ा होकर लखापुर गांव के काली मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के साथ अपनी पत्नी रूबी देवी की शादी भतीजे पंकज पासवान के साथ करा दी और दोनों को एक साथ अपने घर से विदा कर भेज दिया। वहीं, शादी कराने का वीडियो स्थानीय लोगों ने बना लिया। 

शादी के बाद स्थानीय लोगों ने टाउन थाना की पुलिस को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दे दी गई। करीब 20 साल पहले महिला की शादी पति इंद्रदेव पासवान से हुई थी। दोनों को एक 10 साल की बेटी भी है। अब महिला फिर से नई जिंदगी की शुरूआत करने जा रही है।
 

Web Title: Uncle got his wife married to his nephew in Bihar's Jamui district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे