Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद के गुर्गे और आरोपी नफीस बिरयानी की अस्पताल में हुई मौत

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 18, 2023 01:30 PM2023-12-18T13:30:17+5:302023-12-18T13:36:13+5:30

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी मोहम्मद नफीस उर्फ ​​नफीस बिरयानी की सोमवार को प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।

Umesh Pal Murder Case: Atiq Ahmed's henchman and accused Nafees Biryani dies in hospital | Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद के गुर्गे और आरोपी नफीस बिरयानी की अस्पताल में हुई मौत

फाइल फोटो

Highlightsप्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी मोहम्मद नफीस उर्फ ​​नफीस बिरयानी की हुई मौैतनफीस बिरयानी की मौत उपचार के दौरान प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल में हुई मौत नैनी जेल प्रशासन ने नफीस की तबियत खराब होने पर उसे एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया था

प्रयागराज:उत्तर प्रदेश की राजनीति और शासन में हड़कंप मचाने वाले प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में एक बड़ा अपडेट आ रहा है। इस हत्याकांड के आरोपी और मामले में मारे गये आरोपी अतीक अहमद के खास गुर्गे मोहम्मद नफीस उर्फ ​​नफीस बिरयानी की सोमवार को प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू (एसआरएन) हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।

इस संबंध में यूपी पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 52 साल के आरोपी नफीस बिरयानी की तबियत नैनी सेंट्रल जेल में खराब होने के बाद जेल प्रशासन ने उसे एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

पुलिस ने कहा कि उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी ​​नफीस बिरयानी को पिछले महीने पुलिस मुठभेड़ के दौरान बाएं पैर में गोली लगी थी। पकड़ में आने के बाद पुलिस ने उसका बेहतर उपचार कराया और ठीक होने के बाद उसे कोर्ट की मंजूरी से नैनी सेंट्रल जेल में ले जाया गया, जहां वो बंद था।

नफीस की मौते के बाद नैनी सेंट्रल जेल के अधीक्षक रंग बहादुर पटेल ने कहा, “नफीस ने जेल में सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की। उसके बाद जेल के डॉक्टर ने उसका उपचार किया। उसके बाद हालात में सुधार न देखते हुए जेल के डॉक्टर ने उसे बाहर के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया।"

जेल अधीक्षक रंग बहादुर पटेट ने आगे कहा, "जेल प्रशासन ने डॉक्टर की सलाह पर उसे प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में ले गये। इलाज के दौरान नफीस की मौत हो गई। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चलेगा।”

Web Title: Umesh Pal Murder Case: Atiq Ahmed's henchman and accused Nafees Biryani dies in hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे