उल्फा (आई) ने तेल खनन कंपनी के दूसरे कर्मचारी को भी रिहा किया

By भाषा | Published: April 5, 2021 07:43 PM2021-04-05T19:43:34+5:302021-04-05T19:43:34+5:30

ULFA (I) also released another employee of oil mining company | उल्फा (आई) ने तेल खनन कंपनी के दूसरे कर्मचारी को भी रिहा किया

उल्फा (आई) ने तेल खनन कंपनी के दूसरे कर्मचारी को भी रिहा किया

गुवाहाटी, पांच अप्रैल नयी दिल्ली की निजी कंपनी के अपहृत दूसरे कर्मचारी को भी उल्फा (स्वतंत्र) ने सोमवार को रिहा कर दिया। उग्रवादी संगठन ने दो दिन पहले ही एक कर्मचारी को रिहा किया था।

असम राइफल्स की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि बिहार के निवासी राम कुमार को 108 दिनों के बाद म्यांमा की तरफ लुंगवा गांव में रिहा किया गया और मोन जिले के लुंगवा गांव में असम राइफल्स के सीमा गश्ती दल ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया।

बयान में कहा गया है कि उन्हें तिजित में अरूणाचल प्रदेश पुलिस को सौंपा गया है।

उल्फा (आई) और एनएससीएन (के) के म्यांमा धड़े ने पिछले वर्ष 21 दिसंबर को क्विप्पो ऑयल एंड गैस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के कर्मी प्रणब कुमार गोगोई (51) तथा राक कुमार (35) को अरूणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले के इन्नावो से अपहरण कर लिया था।

कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि उनके साथ छह लोग आए और कहा कि उन्हें रिहा किया जाएगा और उसी मुताबिक उन्हें एक सड़क के पास छोड़ दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ULFA (I) also released another employee of oil mining company

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे