Uttarakhand Board 10th/12th Results 2018 UBSE: यूके बोर्ड कल घोषित करेगा 10वीं/12वीं के नतीजे, जानें कैसे और कहां देखें
By धीरज पाल | Updated: May 25, 2018 20:51 IST2018-05-25T20:51:52+5:302018-05-25T20:51:52+5:30
Uttarakhand UBSE Board 10th & 12th Results 2018: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन बोर्ड (UBSE) 26 मई को 2.8 लाख छात्रों का फैसला करेगा। बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे एकसाथ जारी होंगे। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी होन के बाद छात्र अपना रिजल्ट (UK 10th / 12th Results 2018 UBSE) कब, कैसे और कहां देखें।

Uttarakhand UK Board 10th/12th Results 2018 | UBSE 10th / 12th Results 2018 | Uttaranchal 10th / 12th Results 2018
नैनीताल, 25 मई: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन बोर्ड (UBSE) को उत्तरांचल बोर्ड और यूके बोर्ड के नाम से जाना जाता है। बोर्ड हर साल उत्तराखंड राज्य के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का आयोजन करता है। एग्जाम समाप्त होने के बाद यूके बोर्ड के छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड 26 मई को कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी करेगा। रिजल्ट को लेकर छात्रों की धड़कने तेज हो गई होंगी। आज हम छात्रों को बताएंगे कि यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे कब, कहां और कैसे देखें। हालांकि रिजल्ट आसानी से यूके बोर्ड के की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in या अन्य साइट uaresults.nic.in पर देखी जा सकती है।
बोर्ड की साइट पर ऐसे देखें यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट (UBSE Uttrakhand (UK) Board Results 2018)
1. यूके बोर्ड के छात्र सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट uaresults.nic.in , ubse.uk.gov.in पर लॉग इन कर लें।
2. साइट के होमपेज पर रिजल्ट का लिंक (Uttarakhand UBSE Board Results 2018) दिखेगा।
3. लिंक खुलने के बाद नई विंडो में दो लिंक होंगे, पहला 10वीं (Uttarakhand UBSE Board 10th / 12th Results 2018) और 12वीं रिजल्ट (Uttarakhand UBSE Board 10th / 12th Results 2018) पर क्लिक करें।
4. रोल नंबर और नाम दर्ज करें और सब्मिट लिंक पर क्लिक करें।
5. कुछ देर इंतजार के बाद रिजल्ट (UK Class 10th (X) / 12th (XII) आपके स्क्रीन पर होगा।
6. रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें।
SMS से ऐसे प्राप्त करें यूके बोर्ड 10वीं के नतीजे-
यदि छात्र यूके बोर्ड 10वीं के नतीजे SMS द्वारा प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर UK10ROLLNUMBER और 56263 नंबर पर भेज दें। कुछ देर इंतजार के बाद रिजल्ट आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
SMS से ऐसे प्राप्त करें यूके बोर्ड 12वीं के नतीजे-
यदि छात्र यूके बोर्ड 12वीं के नतीजे SMS द्वारा प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर UK12ROLLNUMBER और 56263 नंबर पर भेज दें। कुछ देर इंतजार के बाद रिजल्ट आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
गौरतलब है कि इस साल यूके बोर्ड के कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित कराईं गई थीं। लगभग हाईस्कूल में 2.8 लाख छात्रों ने यूके बोर्ड की ओर से पूरे राज्य में मुहैया कराए गए 1309 केंद्रों में परीक्षाओं में शामिल हुए। वहीं, यूबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा 5 मार्च, 2018 से शुरू हुई और 24 मार्च, 2018 को खत्म हो गई।
उत्तराखंड बोर्ड के बारे में -
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) को वर्ष 2001 में उत्तरांचल शिक्षा एवं परीक्षा परिषद के रूप में स्थापित किया गया था। और बाद में इसे वर्ष 2008 में उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) के रूप में नामित किया गया था। बोर्ड परीक्षाओं का संचालन करने और निर्धारित करने के लिए अधिकृत है। 10,000 संबद्ध स्कूलों के लिए पाठ्यक्रम और यह माध्यमिक और इंटरमीडिएट स्तर पर 3 लाख से अधिक छात्रों के लिए 1,300 प्लस परीक्षा केंद्रों पर वार्षिक परीक्षा आयोजित करता है।