कोरोना संकटः भारत में फंसे अपने लगभग 3000 नागरिकों को निकालेगा ब्रिटेन, 12 चार्टर फ्लाइट्स के लिए आज से हुई शुरू बुकिंग 

By रामदीप मिश्रा | Published: April 10, 2020 02:36 PM2020-04-10T14:36:46+5:302020-04-10T14:40:40+5:30

ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण से गुरुवार को 881 लोगों से अधिक की मौत हुई है। देश में संक्रमण से अभी तक 7,978 लोगों की मौत हुई है। विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने मृतकों के संबंध में सूचना देते हुए चेतावनी दी कि देश में अभी तक वायरस संक्रमण के मामले चरम दौर में नहीं पहुंचे हैं।

UK announces charter flights for 3000 British travellers stranded in India | कोरोना संकटः भारत में फंसे अपने लगभग 3000 नागरिकों को निकालेगा ब्रिटेन, 12 चार्टर फ्लाइट्स के लिए आज से हुई शुरू बुकिंग 

भारत में फंसे अपने नागरिकों को निकालेगा ब्रिटेन। (फाइल फोटो)

Highlightsब्रिटेन ने भारत में फंसे 3000 से अधिक अपने नागरिकों को निकालने के लिए कदम उठाया है। वह अपने नागरिकों को 12 चार्टर फ्लाइट्स के जरिए वतन वापसी करवाएगी।  

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान कई विदेशी नागरिकों के आने-जाने पर प्रतिबंध लग गया, जिसके बाद ब्रिटेन ने भारत में फंसे 3000 से अधिक अपने नागरिकों को निकालने के लिए कदम उठाया है। वह अपने नागरिकों को 12 चार्टर फ्लाइट्स के जरिए वतन वापसी करवाएगी।  

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन ने भारत में फंसे हुए अपने नागरिकों को रेस्क्यू करने के लिए बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि और त्रिवेंद्रम सहित दक्षिण भारत से चार्टर उड़ानों की घोषणा की। ब्रिटेन के भारत में करीब 3,000 से नागरिक फंसे हुए हैं, जिन्हें 12 चार्टर उड़ानों के जरिए ले जाया जाएगा। इसके लिए आज से बुकिंग शुरू हो गई है। यह जानकारी ब्रिटिश के उप उच्चायोग की ओर से दी गई है।

आपको बता दें, ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण से गुरुवार को 881 लोगों से अधिक की मौत हुई है। देश में संक्रमण से अभी तक 7,978 लोगों की मौत हुई है। विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने मृतकों के संबंध में सूचना देते हुए चेतावनी दी कि देश में अभी तक वायरस संक्रमण के मामले चरम दौर में नहीं पहुंचे हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में रहने के दौरान राब ही सरकार के प्रभारी हैं।

वहीं, भारत में संक्रमण के मामले छह हजार के आंकड़े को पार कर चुके हैं। मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 199 हो गई और संक्रमित लोगों की संख्या 6,412 पर पहुंच गई। देश में अब भी 5,709 लोग संक्रमित हैं, 503 लोग स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई तथा एक व्यक्ति देश छोड़कर चला गया।

 
अबतक सबसे अधिक 97 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई हैं। इसके बाद गुजरात में 17, मध्य प्रदेश में 16 और दिल्ली में 12 लोगों ने जान गंवाई। पंजाब और तमिलनाडु में आठ-आठ लोगों की मौत हुई जबकि तेलंगाना में सात लोगों की मौत हुई। पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में पांच-पांच लोगों ने जान गंवाई। आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से चार-चार लोगों की मौत हुई जबकि हरियाणा तथा राजस्थान में तीन-तीन लोगों की मौत हुई। केरल में दो लोगों की मौत हुई। बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा तथा झारखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। कुल 6,412 संक्रमितों में 71 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

Web Title: UK announces charter flights for 3000 British travellers stranded in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे