उज्जैन रेपकांड::"ऐसे जघन्य अपराध से सख्ती से निपटने की जरूरत है", बीआरएस नेता के कविता ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 29, 2023 07:30 AM2023-09-29T07:30:44+5:302023-09-29T07:34:27+5:30

बीआरएस) की वरिष्ठ महिला नेता के कविता ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में 12 साल की नाबालिग के साथ हुई बलात्कार की वारदात को अमानवीय घटना करार देते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Ujjain Rape: "Such a heinous crime needs to be dealt with sternly", says BRS leader K Kavita | उज्जैन रेपकांड::"ऐसे जघन्य अपराध से सख्ती से निपटने की जरूरत है", बीआरएस नेता के कविता ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsउज्जैन रेपकांड पर बरसी के कविता ने वारदात को अमानवीय घटना करार दियाउन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे बर्बर अपराधों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जरूरत हैमहिलाओं के लिए समाज को सुरक्षित स्थान बनाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है

हैदराबाद: भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की वरिष्ठ महिला नेता और पार्टी की एमएलसी के कविता ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में 12 साल की नाबालिग के साथ हुई बलात्कार की वारदात को अमानवीय घटना करार दिया और कहा कि अब समय आ गया है कि सरकार को ऐसे बर्बर अपराधों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जरूरत है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता ने मध्य प्रदेश शासन से अपील की कि इस दुर्दांत और भयावह घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करें। 

सोशल प्लेफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर के कविता ने कहा, "उज्जैन में 12 साल की बच्ची के साथ क्रूर बलात्कार की खबर दिल दहला देने वाली है। इस तरह के जघन्य अपराध अनियंत्रित नहीं रह सकते, इनके खिलाफ कड़ी और कड़ी कार्रवाई की जाए। अपराधियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए। महिलाओं के लिए समाज को सुरक्षित स्थान बनाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है और प्रत्येक नागरिक को मानवता के प्रति उनके कर्तव्य की याद दिलानी चाहिए।''

इससे पहले गुरुवार शाम को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी कि उज्जैन नाबालिग रेप कांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान उज्जैन जिले के रहने वाले भरत सोनी के रूप में हुई है।

सीएम चौहान ने पत्रकारों से कहा, ''आरोपी को उसके द्वारा किये अमानवीय कृत्य के लिए कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।'' सीएम शिवराज ने मामले में न्याय सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया और कहा, "आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। हम उसे सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।"

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, "पीड़िता मेरी बेटी है, मध्य प्रदेश की बेटी है। हम उसका ख्याल रखेंगे।"

इस बीच उज्जैन के एसपी सचिन शर्मा ने कहा, "नाबालिग से बलात्कार मामले में एक आरोपी है। एक अन्य ऑटो चालक पर भी घटना के बारे में पुलिस को सूचित नहीं करने के लिए मामला दर्ज किया जाएगा। चूंकि पीड़िता ने शुरू में अपराध स्थल का खुलासा नहीं किया था, इसलिए हम कार्रवाई कर रहे थे।" आरोपी ने हिरासत में लिये जाने के दौरान भागने की कोशिश की और हमारे एक पुलिस अधिकारी के साथ घायल हो गया। दोनों को चिकित्सा सहायता प्रदान की गई है।"

इससे पहले उज्जैन एसपी ने कहा कि घटना सुसंगत धाराओं में 25 सितंबर को महाकाल पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में दर्ज की गई थी।

Web Title: Ujjain Rape: "Such a heinous crime needs to be dealt with sternly", says BRS leader K Kavita

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे