यूडीएफ छह अप्रैल के चुनाव के बाद अपना मुख्यमंत्री तय करेगा : ए के एंटनी

By भाषा | Updated: March 29, 2021 15:35 IST2021-03-29T15:35:01+5:302021-03-29T15:35:01+5:30

UDF to decide its chief minister after the April 6 election: AK Antony | यूडीएफ छह अप्रैल के चुनाव के बाद अपना मुख्यमंत्री तय करेगा : ए के एंटनी

यूडीएफ छह अप्रैल के चुनाव के बाद अपना मुख्यमंत्री तय करेगा : ए के एंटनी

तिरूवनंतपुरम, 29 मार्च कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने सोमवार को कहा कि पार्टी नीत यूनाइेटड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) छह अप्रैल के विधानसभा चुनाव के बाद अपना मुख्यमंत्री तय करेगा।

कांग्रेस कार्य समति (सीडब्ल्यूसी) सदस्य ने एक टीवी चैनल से यहां कहा कि इस शीर्ष पद के लिए किसी को भी कोई आश्वासन नहीं दिया गया है और चुनाव के बाद इस बारे में आम सहमति से फैसला लिया जाएगा।

एंटनी ने कहा, ‘‘यूडीएफ विधानसभा चुनाव के बाद अपने मुख्यमंत्री के बारे में फैसला करेगा। ’’

गौरतलब है कि पार्टी आलाकमान ने हाल ही में कांग्रेस नीत विपक्षी मोर्चे का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी को सौंपी थी, जिसके मद्ददेनजर एंटनी की यह प्रतिक्रिया मायने रखती है।

एंटनी से अपनी राजनीतिक योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह 2004 में ही चुनावी राजनीति से दूर हो चुके हैं और 2022 तक संसदीय राजनीति पर भी विराम लगा देंगे, जब उनका राज्य सभा का मौजूदा कार्यकाल पूरा हो जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UDF to decide its chief minister after the April 6 election: AK Antony

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे