उद्धव ठाकरे ने बुलंदशहर में 2 साधुओं की हत्या मामले में सीएम योगी को किया फोन, कहा- मेरी तरह कड़ाई से करें कानूनी कार्रवाई

By भाषा | Updated: April 28, 2020 16:40 IST2020-04-28T16:40:29+5:302020-04-28T16:40:29+5:30

शिवसेना नेता संजय राउत ने इस मामले में भाजपा पर ताना कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में दो पुजारियों की हत्या को महाराष्ट्र के पालघर की घटना की तरह सांप्रदायिक रंग न दिया जाए।

Uddhav Thackeray made a call to CM Yogi in the murder of 2 sadhus in Bulandshahr, said - take strict action like me | उद्धव ठाकरे ने बुलंदशहर में 2 साधुओं की हत्या मामले में सीएम योगी को किया फोन, कहा- मेरी तरह कड़ाई से करें कानूनी कार्रवाई

योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Highlightsसंजय राउत ने कहा, ''ऐसी घटनाओं पर हमें राजनीति करने से बचना चाहिये और दोषियों को सजा दिलाने के लिये मिलकर काम करना चाहिये।''सीएम उद्धव ठाकरे ने योगी आदित्यनाथ से बात कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उत्तर प्रदेश के अपने समकक्ष योगी आदित्यनाथ को मंगलवार को फोन कर बुलंदशहर में दो पुजारियों की हत्या को लेकर चिंता जतायी। इसके साथ ही सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की तरह ही यूपी सरकार भी आरोपियों पर कड़ाई से कानूनी कार्रवाई करे। शिवसेना नेता संजय राउत ने यह जानकारी दी। 

राउत ने भाजपा पर ताना कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में दो पुजारियों की हत्या को महाराष्ट्र के पालघर की घटना की तरह सांप्रदायिक रंग न दिया जाए। उन्होंने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि ठाकरे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को फोन कर बुलंदशहर की घटना पर चिंता जतायी है। 

राउत ने कहा, ''ऐसी घटनाओं पर हमें राजनीति करने से बचना चाहिये और दोषियों को सजा दिलाने के लिये मिलकर काम करना चाहिये।'' इससे पहले राउत ने ट्वीट कर, बुलंदशहर में दो पुजारियों की हत्या की घटना को अमानवीय और बर्बर करार दिया। 

उन्होंने ट्वीट किया, ''भयावह ! उप्र में बुलंदशहर के एक मंदिर में दो साधुओं की हत्या...., लेकिन मैं सभी से अपील करता हूं कि वे इसे सांप्रदायिक न बनाएं, जिस तरह से कुछ लोगों ने महाराष्ट्र के पालघर मामले में करने की कोशिश की।'' 

उन्होंने लिखा, ''शांति बनाए रखें। देश कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है और योगी आदित्यनाथ दोषियों को सजा दिलाएंगे।'' गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पालघर में 16 अप्रैल को भीड़ ने दो संतों और उनके कार चालक को कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला था। दोनों संत अंतिम संस्कार के सिलसिले में मुंबई से गुजरात के सूरत की ओर जा रहे थे।

इस दौरान उनके वाहन को पालघर के निकट एक गांव में रोक लिया गया। इसके बाद भीड़ ने उन्हें बाहर निकाला और बच्चा चोर होने के संदेह में डंडों से कथित तौर पर पीट-पीटकर उन्हें मार डाला था। इस मामले को हिंदू-मुस्लिम बनाने का प्रयास किया गया था लेकिन बाद में महाराष्ट्र सरकार ने साफ किया था कि यह मामला सांप्रदायिक नहीं है। यही नहीं सरकार ने बताया था कि इस मामले में 100 से ज्यादा अपराधी हैं लेकिन कोई भी मुस्लिम संप्रदाय से नहीं है। ऐसे में इसे कम्यूनल न करें।
 

Web Title: Uddhav Thackeray made a call to CM Yogi in the murder of 2 sadhus in Bulandshahr, said - take strict action like me

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे