लाइव न्यूज़ :

उद्धव ठाकरे ने एनडीए की तुलना 'अमीबा' से की, कहा- इसका कोई निश्चित आकार नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 27, 2023 20:51 IST

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को ‘‘घमंडिया’’ और ‘‘इंडियन मुजाहिदीन’’ बताने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रहार करते हुए ठाकरे ने कहा कि राजग को ‘‘घम-राजग’’ (घमंडी राजग) कहा जाना चाहिए। 

Open in App
ठळक मुद्देठाकरे ने कहा कि राजग को ‘‘घम-राजग’’ (घमंडी राजग) कहा जाना चाहिएउन्होंने कहा, वर्तमान राजग अमीबा की तरह है जिसका कोई निश्चित आकार नहीं होता ‘इंडिया’ गठबंधन की अगली बैठक मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को होगी

हिंगोली (महाराष्ट्र): शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की तुलना ‘‘अमीबा’’ से करते हुए कहा कि भाजपा नीत इस गठबंधन का कोई निश्चित आकार नहीं है। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को ‘‘घमंडिया’’ और ‘‘इंडियन मुजाहिदीन’’ बताने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रहार करते हुए ठाकरे ने कहा कि राजग को ‘‘घम-राजग’’ (घमंडी राजग) कहा जाना चाहिए। 

महाराष्ट्र के हिंगोली में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव से यह स्पष्ट करने की भी मांग की कि वह ‘इंडिया’ गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का। ठाकरे ने कहा, ‘‘इंडिया गठबंधन में राष्ट्रवादी दल हैं जो देश में लोकतंत्र की रक्षा करना चाहते हैं। लेकिन राजग के अधिकतर दलों में गद्दार और ऐसे लोग हैं जो अन्य दलों को तोड़कर सहयोगी के रूप में भाजपा के साथ हो गए हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान राजग अमीबा की तरह है जिसका कोई निश्चित आकार नहीं होता। इंडिया गठबंधन भाजपा को हराएगा।’’ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे ने बीआरएस प्रमुख राव से यह तय करने को कहा कि वह देश की खातिर लड़ रहे हैं या भाजपा का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने महाराष्ट्र की चुनावी राजनीति में कदम रखने की बीआरएस की चेष्टा का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘यदि आप देश के साथ हैं तो आप इंडिया गठबंधन से जुड़ जाइए या फिर खुलेआम भाजपा के साथ हाथ मिलाने की घोषणा कीजिए। मतों को मत बांटिए।’’ 

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने कहा कि बीआरएस को पहले अपना आंगन ठीक करने पर ध्यान देना चाहिए जो अच्छी स्थिति में नहीं है। उन्होंने लोगों से लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा करने के लिए इंडिया गठबंधन से जुड़ने की अपील की। ठाकरे ने कहा, ‘‘विपक्षी गठबंधन प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नहीं, बल्कि देश की खातिर एकजुट हुआ है।’’ ‘इंडिया’ गठबंधन की अगली बैठक मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को होगी।

ठाकरे 31 अगस्त को इसके नेताओं को भोज देंगे। ठाकरे ने अहमदाबाद में आगामी विश्व कप में भारत-पाकिस्तान क्रिक्रेट मैच होने देने को लेकर भी भाजपा सरकार की आलोचना की। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनका पूर्व सहयोगी दल ‘‘आया राम, गया राम’’ (दलबदलुओं) की पार्टी है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मुझे भाजपा कार्यकर्ताओं पर दया आती है जिन्होंने पार्टी को सत्ता में लाने के लिए अनथक काम किया। 

यह कहा जा रहा था कि यह डबल इंजन सरकार है और अब अजित पवार का तीसरा इंजन भी जुड़ गया है। मुझे आश्चर्य होता है कि और कितने इंजन जोड़े जाएंगे। क्या यह एक मालवाहक ट्रेन है?’’ 

ठाकरे ने कहा, ‘‘राकांपा नेता हसन मुशरिफ के राज्य सरकार में शामिल होने के बाद ऐसा लगता है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उनके घर का रास्ता ही भूल गया।’’ वह मुशरिफ के खिलाफ ईडी की जांच का जिक्र कर रहे थे। पिछले महीने अजित पवार और मुशरिफ सहित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के आठ अन्य विधायक महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शामिल हो गए थे। अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। 

ठाकरे ने एकनाथ शिंदे नीत राज्य सरकार के ‘शासन आपल्या डारी’’ (सरकार आपके द्वार) कार्यक्रम का उपहास उड़ाते हुए कहा कि यह कुछ नहीं, बल्कि एक झूठ है। सरकारी योजनाओं को आम लोगों के द्वार तक ले जाने के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया था। 

ठाकरे ने कहा, ‘‘बेमौसम बारिश के कारण अपनी फसलों का नुकसान झेल चुके किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है और अब वे सूखे का सामना कर रहे हैं। एक नौकरशाह ने मराठवाड़ा में किसानों की स्थिति पर सर्वेक्षण किया था और रिपोर्ट देकर सिफारिश की थी कि हर किसान को 25000 रुपये मुआवजा दिया जाए, लेकिन उस नौकरशाह को स्वैच्छिक सेवानिवृति के लिए मजबूर किया गया।’’ 

(कॉपी भाषा एजेंसी)

टॅग्स :उद्धव ठाकरेराष्ट्रीय रक्षा अकादमीइंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया)शिव सेना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः ‘महायुति’ के सामने दो प्रमुख चुनौतियां?, बीजेपी-शिवसेना में रार और ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर कानूनी चुनौती, कैसे पार लगाएंगे सीएम फडणवीस?

भारतसंसद में ऊंची आवाज में ‘वंदे मातरम’ नारा लगाएंगे शिवसेना (उबाठा) के सांसद, उद्धव ठाकरे ने कहा- सदन से बाहर निकाल कर दिखाएं भाजपा

भारतमहाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2025ः शरद और राहुल को छोड़ राज ठाकरे आवास ‘शिवतीर्थ’ पहुंचे उद्धव, बीएमसी, पुणे और नासिक में गठजोड़ कर लड़ेंगे

भारत अधिक खबरें

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट