महाराष्ट्र में फिर से लगेगा संपूर्ण लॉकडाउन?, सीएम अधिकारियों से कर रहे हैं बैठक, बीते 24 घंटे में 35 हजार से ज्यादा केस
By अनुराग आनंद | Updated: March 26, 2021 14:59 IST2021-03-26T14:56:52+5:302021-03-26T14:59:31+5:30
सीएम उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे और उनके मंत्री बेटे आदित्य ठाकरे भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। ऐसे में प्रदेश में बढ़ रहे संक्रमण के मामले को रोकने के लिए मुख्यमंत्री बैठक कर रहे हैं।

उद्धव ठाकरे (एएनआई साभार फाइल फोटो)
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर से तेजी से फैलने लगा है। यहां बीते 24 घंटे में 35 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं।
ऐसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के बयान के बाद इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि क्या एक बार फिर से महाराष्ट्र में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा हो सकती है।
इस सवाल का जवाब महाराष्ट्र में रहने वाले हर लोग जानना चाह रहे हैं। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले व आगे की योजना पर बात करने के लिए सीएम उद्धव ठाकरे ने आज राज्य के सभी जिलों के कलेक्टर्स की मीटिंग बुलाई है।
इस बैठक में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को लेकर होगी चर्चा-
इस बैठक में वह राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा करेंगे। सभी जिलों से रिपोर्ट लेने और बंदिशों पर सुझाव के बाद सीएम उद्धव ठाकरे की ओर से कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है। पूरे राज्य में कंप्लीट लॉकडाउन की उम्मीदें कम ही हैं, लेकिन सख्ती में इजाफा किया जा सकता है और कई जिलों में लॉकडाउन लग सकता है।
Maharashtra CM Uddhav Thackeray to chair a meeting of all district collectors today to review the COVID19 situation in the State pic.twitter.com/HsI04TaSQ1
— ANI (@ANI) March 26, 2021
डिप्टी सीएम अजित पवार ने फिर से लॉकडाउन लगाए जाने के भी संकेत दिए हैं-
डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा है कि यदि केसों में कमी नहीं आई और लोग नहीं माने तो फिर लॉकडाउन का भी फैसला लिया जा सकता है। गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए अजित पवार ने कहा कि पूरी तरह से शटडाउन को लेकर जनप्रतिनिधियों में मतभेद हैं और इस पर चर्चा की जा रही है। इस बीच उन्होंने पुणे जिला प्रशासन की मीटिंग बुलाई है, जिसमें वह जिले में कोविड से पैदा हालात पर चर्चा करेंगे।