Ram Mandir Inauguration: उद्धव ठाकरे को मिला रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता, लेकिन नहीं होंगे शामिल, जानिए क्या है वजह

By आकाश चौरसिया | Published: January 21, 2024 10:53 AM2024-01-21T10:53:23+5:302024-01-21T14:33:00+5:30

शिव सेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे को स्पीड पोस्ट से प्राण प्रतिष्ठा में आने का न्योता दिया गया। लेकिन, पार्टी की ओर से कहा गया कि वो इस समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे क्योंकि वो वीर सावरकर के जन्मस्थली के अवसर पर नासिक जाएंगे। 

Uddhav Thackeray got invitation for Pran Pratishtha ceremony but will not attend | Ram Mandir Inauguration: उद्धव ठाकरे को मिला रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता, लेकिन नहीं होंगे शामिल, जानिए क्या है वजह

Ram Mandir Inauguration: उद्धव ठाकरे को मिला रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता, लेकिन नहीं होंगे शामिल, जानिए क्या है वजह

Highlightsउद्धव ठाकरे को स्पीड पोस्ट से प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता मिलापार्टी की ओर से कहा गया कि वो इस समारोह में शामिल नहीं होंगेउद्धव ठाकरे 22 जनवरी को वीर सावरकर के जन्मस्थली के अवसर पर नासिक जाएंगे

नई दिल्ली: शिव सेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे को स्पीड पोस्ट से प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता मिला। लेकिन, पार्टी की ओर से कहा गया कि वो इस समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे क्योंकि इसी दिन वो वीर सावरकर की जन्मस्थली के अवसर पर नासिक जाएंगे। 

इस बात की जानकारी पार्टी के प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने दी है। उन्होंने कहा कि यूबीटी प्रमुख उस दिन वीर सावरकर के जन्मदिन से एक दिन पहले उनकी जन्मस्थली नासिक जाएंगे। इस दौरान वो कई धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सोमवार को यानी 22 जनवरी को होना है।  

जबकि, उद्धव ठाकरे सोमवार को ग्रामीण नासिक के भागुर क्षेत्र में वीर सावरकर के जन्मस्थली जाएंगे। जहां कुछ इवेंट का हिस्सा होंगे। इसके साथ ही वो श्री कालाराम मंदिर और गोडा घाट में शाम को आर्ति भी करेंगे। पार्टी की ओर से कहा गया कि यह निर्णय राम मंदिर आंदोलन में दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के योगदान को याद करने के पार्टी के प्रयास के अनुरूप है।

संजय राउत ने इस दौरान नासिक के इतिहास को याद किया और आगे कहा कि बालासाहेब ठाकरे का राम मंदिर आंदोलन में बड़ा योगदान है। नासिग का कहीं न कहीं प्रभु राम से जुड़ाव रहा है। 23 जनवरी को शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की जयंती के अवसर पर नासिक में पार्टी के सम्मेलन के दौरान महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित होने की उम्मीद है।

23 जनवरी को बाला साहेब ठाकरे का जन्मदिन है और इस अवसर पर नासिक में रैली और कई राजनीतिक अभियान भी चलाने की योजना है। उद्धव ठाकरे पंचावटी स्थित काला राम मंदिर भी जाएंगे, क्योंकि यह वो जगह है जब प्रभु राम वनवास के दौरान रहां करते थे।

Web Title: Uddhav Thackeray got invitation for Pran Pratishtha ceremony but will not attend

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे