उद्धव ठाकरे ने अमित शाह की तुलना मोगैंबो से की, कहा- भाजपा का हिंदुत्व हमें मंजूर नहीं

By शिवेंद्र राय | Published: February 19, 2023 09:35 PM2023-02-19T21:35:18+5:302023-02-19T21:37:00+5:30

उद्धव ठाकरे ने कहा, "भाजपा का मतलब हिंदुत्व नहीं है और भाजपा का जो हिंदुत्व है वह हमें मंजूर नहीं है। मेरे पिताजी ने जो मुझे सिखाया वो हिंदुत्व ये नहीं है। पिता जी की भाषा में कहें तो जो राष्ट्रीय हित में है वो ही हिंदुत्व है।"

Uddhav Thackeray compared Amit Shah to Mogambo said we do not accept BJP's Hindutva | उद्धव ठाकरे ने अमित शाह की तुलना मोगैंबो से की, कहा- भाजपा का हिंदुत्व हमें मंजूर नहीं

उद्धव ठाकरे ने भाजपा और अमित शाह पर निशाना साधा

Highlightsउद्धव ठाकरे ने भाजपा और अमित शाह पर निशाना साधाउद्धव ठाकरे ने अमित शाह की तुलना मोगैंबो से कीकहा - भाजपा का मतलब हिंदुत्व नहीं है

मुंबई: उद्धव ठाकरे गुट से शिवसेना का चुनाव निशान तीर-कमान एकनाथ शिंदे गुट को मिलने के बाद लगातार बयानबाजी का दौर जारी है। अब उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर भाजपा और अमित शाह पर निशाना साधा है। उद्धव ठाकरे ने अमित शाह की तुलना मोगैंबो से की और कहा कि भाजपा का मतलब हिंदुत्व नहीं है।

उद्धव ठाकरे ने कहा, "भाजपा का मतलब हिंदुत्व नहीं है और भाजपा का जो हिंदुत्व है वह हमें मंजूर नहीं है। मेरे पिताजी ने जो मुझे सिखाया वो हिंदुत्व ये नहीं है। पिता जी की भाषा में कहें तो जो राष्ट्रीय हित में है वो ही हिंदुत्व है। हमारा जो हिंदुत्व है वह देश से जुड़ा हुआ है। लेकिन इनका जो हिंदुत्व है वो कहता है आपस में लड़ाई लड़ाओ।"

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, "किसी ने कल पुणे का दौरा किया और पूछा कि महाराष्ट्र में चीजें कैसी चल रही हैं। फिर उसी शख्स ने कहा 'बहुत अच्छा, मोगैंबो खुश हुआ। ये मोगैंबो है। मोगैंबो यही चाहता था कि देश में लोग एक दूसरे से लड़ाई करें। वो लड़ाई में व्यस्त रहेंगे तो मैं राज करूंगा।" उद्धव ठाकरे का निशाना केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर था जो 18 फरवरी के पुणे में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे।

बता दें कि  शिवसेना के चुनाव चिन्ह और पार्टी की लड़ाई में एकनाथ शिंदे गुट की जीत के बाद उद्धव ठाकरे खेमा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है। इसके अलावा आने वाले महानगर पालिका के चुनावों में उद्धव ठाकरे इमोशनल कार्ड भी खेल सकते हैं। 

उद्धव ठाकरे ने अपने समर्थकों से चुनाव की तैयारी करने को भी कह दिया है। पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए उद्धव ने कहा, "हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जबतक कि चुनावों में चोर को सबक नहीं सिखा देते हैं। फौरन चुनावों की तैयारी शुरू करें। चोर ने मधुमक्खी के छत्ते पर पत्थर फेंका है। लेकिन उन्हें मधुमक्खी के डंक का अनुभव नहीं है।"

Web Title: Uddhav Thackeray compared Amit Shah to Mogambo said we do not accept BJP's Hindutva

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे