उद्धव, फडणवीस ने जनरल रावत, अन्य के निधन पर शोक व्यक्त किया

By भाषा | Updated: December 8, 2021 23:41 IST2021-12-08T23:41:39+5:302021-12-08T23:41:39+5:30

Uddhav, Fadnavis condole the demise of General Rawat, others | उद्धव, फडणवीस ने जनरल रावत, अन्य के निधन पर शोक व्यक्त किया

उद्धव, फडणवीस ने जनरल रावत, अन्य के निधन पर शोक व्यक्त किया

मुंबई, आठ दिसंबर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य की मृत्यु हो जाने पर शोक व्यक्त किया।

ठाकरे ने एक ट्वीट में कहा, "सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के कर्मियों की (हेलीकॉप्टर दुर्घटना में) मृत्यु होने से पूरे देश को गहरा दुख पहुंचा है। हमारा देश इस नुकसान से आहत है, मैं दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।”

फडणवीस ने देश के पहले सीडीएस जनरल रावत को श्रद्धांजलि दी और उन्हें एक दिग्गज करार दिया।

एक सोशल मीडिया संदेश में, भारतीय जनता पार्टी के नेता ने कहा, “बहुत दुखद, भयानक और बेहद दर्दनाक! हमने अपने पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को तमिलनाडु में एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में खो दिया। दिल से संवेदना।"

उन्होंने आगे लिखा, “जनरल बिपिन रावत ने अपने लंबे करियर में विभिन्न भूमिकाओं और जिम्मेदारियों में हमारे देश की सेवा की। उन्होंने कई मिशन में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया। ‘दिग्गज’ जनरल बिपिन रावत को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि और सलाम।”

विधानसभा में विपक्ष के नेता फडणवीस ने कहा, “भारत माता के प्रति उनकी सेवा को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा। राष्ट्र इस बड़ी और अपूरणीय क्षति पर शोक व्यक्त करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uddhav, Fadnavis condole the demise of General Rawat, others

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे