जिस 700 करोड़ पर केंद्र-केरल में चल रहा विवाद, UAE राजदूत ने कहा- हमने नहीं किया कोई ऐलान

By भारती द्विवेदी | Updated: August 24, 2018 13:16 IST2018-08-24T12:00:53+5:302018-08-24T13:16:28+5:30

UAE Ambassador Reaction on Kerala Flood: यूएई राजदूत ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि अभी तक बाढ़ पीड़ितों की जरूरतों का आकलन किया जा रहा है। मदद राशि कितनी होगी ये अभी फाइनल नहीं हो पाया है।

uae ambassador says no aid offered for kerala flood | जिस 700 करोड़ पर केंद्र-केरल में चल रहा विवाद, UAE राजदूत ने कहा- हमने नहीं किया कोई ऐलान

जिस 700 करोड़ पर केंद्र-केरल में चल रहा विवाद, UAE राजदूत ने कहा- हमने नहीं किया कोई ऐलान

नई दिल्ली, 24 अगस्त: केरल में आई भीषण बाढ़ से निपटने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। पहले तो यूएई के शेख खलीफा ने केरल बाढ़ को लेकर एक समिति का गठन किया, जो इस पूरे जल प्रलय का विस्तृत जानकारी लेकर पीड़ितों की मदद करेगी। फिर ये खबर आई कि यूएई ने केरल को 700 करोड़ रूपए की सहायता देने की घोषणा की है। इस खबर के आने के बाद केंद्र सरकार की तरफ से मदद की पेशकश को ठुकरा दिया गया था। लेकिन अब यूएई राजदूत अहमद अलबन्ना ने एक इंटरव्यू में कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात ने आधिकारिक तौर पर अब तक ऐसी कोई पेशकश नहीं की है। 

यूएई राजदूत ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि अभी तक बाढ़ पीड़ितों की जरूरतों का आकलन किया जा रहा है। मदद राशि कितनी होगी ये अभी फाइनल नहीं हो पाया है। जब पत्रकारों की तरफ से ये उनसे पूछा गया कि क्या ये कहा जा सकता है कि यूएई ने 700 करोड़ रुपए की मदद राशि देने की घोषणा नहीं की है? तो अहमद अलबन्ना ने हां में जवाब दिया है। राजदूत अहमद ने बताया कि केरल राहत कार्य के लिए फंड अलॉटमेंट करने की प्रक्रिया जारी है। गठित कमिटी अपना काम कर रही है। 

गौरतलब है कि केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा था कि अबूधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात करके केरल के लिए 700 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की पेशकश की है। हालांकि केरल सीएम के ये कहने के बाद ने केंद्र सरकार ने विदेशी मदद की तारीफ करते हुए मदद लेने से इनकार कर दिया था। मदद ना लेने के पीछे नीतियों का हवाला दिया गया था। केंद्र द्वारा मदद की पेशकश ठुकराने के केंद्र और केरल के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चला। केरल के नेताओं ने केंद्र पर बदले की भावना का आरोप लगाया था। साथ ही ये कहा कि अगर केंद्र विदेशी मदद नहीं लेना चाहती तो खुद उतने पैसे दे।

English summary :
The United Arab Emirates (UAE) has extended the hand for help to tackle the destructions by the devastating flood in Kerala. Earlier, Sheikh Khalifa of UAE has formed a committee on the Kerala flood, which will survey and find out the situation in Kerala and then help the victims with detailed information. UAE has announced a grant of Rs. 700 crore to Kerala. After this news on Kerala flood came to fore that, the UAE government help has been declined from the Central Government of India. But now UAE's Ambassador Ahmed Albana said in an interview that the United Arab Emirates has not officially announced any such grant or money for the flood vicitims in Kerala


Web Title: uae ambassador says no aid offered for kerala flood

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे