फरीदाबाद, 10 नवम्बर हरियाणा के फरीदाबाद में बुधवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने दो युवकों को गोलियों से भून दिया, जिसमें एक की मौत हो गयी जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुयी है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मरने वाले युवक की पहचान मुश्ताक के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि गोलीबारी में घायल दोनों युवकों को प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां मुश्ताक की मौत हो गयी और दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस बीच प्रदेश के सोनीपत जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भावड़ गांव के रहने वाले बिजेंद्र (20) की कथित प्रेम प्रसंग के मामले में पीट-पीट कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।