फतेहपुर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, दो घायल
By भाषा | Updated: October 1, 2021 13:18 IST2021-10-01T13:18:24+5:302021-10-01T13:18:24+5:30

फतेहपुर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, दो घायल
फतेहपुर (उप्र), एक अक्टूबर फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के खागा-किशनपुर मार्ग पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी और एक महिला तथा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
खागा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संतोष कुमार शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार देर शाम को खागा-किशनपुर मार्ग में त्रिलोचनपुर गांव के नजदीक दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में नया पुरवा गांव के रहने वाले सुनील यादव (35) की मौके पर मौत हो गयी, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार टेसाही बुजुर्ग गांव के छोटे प्रकाश (32) की इलाज के लिए कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि हादसे में सुनील यादव की पत्नी कलावती (33) और छोटे प्रकाश के दोस्त गोपी (25) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
एसएचओ ने बताया कि सुनील यादव और छोटे प्रकाश के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।