सहारनपुर में कार पेड़ से टकराने से दो युवकों की मृत्यु, एक गंभीर रूप से घायल

By भाषा | Updated: August 31, 2021 19:52 IST2021-08-31T19:52:20+5:302021-08-31T19:52:20+5:30

Two youths killed, one seriously injured after car collides with tree in Saharanpur | सहारनपुर में कार पेड़ से टकराने से दो युवकों की मृत्यु, एक गंभीर रूप से घायल

सहारनपुर में कार पेड़ से टकराने से दो युवकों की मृत्यु, एक गंभीर रूप से घायल

जिले के थाना नकुड अंतर्गत एक इलाके में सोमवार देर रात एक क्रेटा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी जिससे उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गयी तथा तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने बताया कि थाना नकुड के अन्तर्गत ग्राम खेडा अफगान निवासी हैदर खान, अमजद खान और सलीम सोमवार देर रात अपनी क्रेटा कार से जा रहे थे तभी रात करीब साढ़े दस बजे जब उनकी कार नकुड फंदपुरी मार्ग पर स्थित ग्राम सढौली कदीम के पास पहुंची, तभी कार चालक का सन्तुलन बिगड़ गया ओर यह कार एक पेड़ से टकरा गई। उन्होंने बताया कि कार में सवार तीनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को राहगीरों की मदद से बाहर निकाला और एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने हैदर और अमजद को मृत घोषित कर दिया जबकि गम्भीर रूप से घायल सलीम को उपचार के लिये दूसरे अस्पताल में रैफर कर दिया गया। शर्मा ने बताया कि हैदर और अमदज के परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के उनके शवों को अपनी सुपुदर्गी मे ले लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two youths killed, one seriously injured after car collides with tree in Saharanpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Creta