सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

By भाषा | Updated: December 17, 2021 23:05 IST2021-12-17T23:05:55+5:302021-12-17T23:05:55+5:30

Two youths killed in road accident | सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

जींद (हरियाणा),17 दिसंबर पिंडारा रेलवे ओवरब्रिज पर स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी तथा एक बाइक के बीच हुई भिड़ंत में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांव रधाना निवासी अंकुश (19) परिवार के ही सोनू (22) के साथ शुक्रवार शाम बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहे थे और जब वे पिंडारा रेलवे ओवरब्रिज पर पहुंचे तो सामने से आ रही स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।

उन्होंने कहा कि हादसे में बाइक सवार अंकुश तथा सोनू गंभीर रूप से घायल हो गए और गाड़ी चालक व उसमें सवार महिला स्वास्थ्यकर्मी भी घायल हो गई।

पुलिस के अनुसार, चारों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने अंकुश तथा सोनू को मृत घोषित कर दिया।

सिविल लाइन थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two youths killed in road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे