सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

By भाषा | Updated: June 19, 2021 16:12 IST2021-06-19T16:12:33+5:302021-06-19T16:12:33+5:30

Two youths killed in road accident | सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

जींद, 19 जून हरियाणा के जींद जिले के गांव बद्दोवाला में खेतों में पानी देकर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की ट्राले की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि टक्कर लगने के बाद सड़क पर गिरे एक युवक के ऊपर से ट्राला निकल गया, जिससे मौके पर उसकी मौके ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे व्यक्ति की मौत उपचार के दौरान हो गयी ।

उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान जगदीप और रणदीप के रूप में की गयी है।

उन्होंने बताया कि चालक ट्राले को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्राले को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two youths killed in road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे