जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, एनकाउंटर में मार गिराए दो आतंकी

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 30, 2018 16:10 IST2018-04-30T16:10:26+5:302018-04-30T16:10:41+5:30

सुरक्षबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है, जिनका नाम समीर टाइगर और अकीब खान है। हालांकि अभी तक साफ नहीं हो सका है कि इलाके में और आतंकी छिपे हुए हैं या नहीं।

two terrorists gunned down during ongoing encounter with security forces in Pulwama | जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, एनकाउंटर में मार गिराए दो आतंकी

जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, एनकाउंटर में मार गिराए दो आतंकी

श्रीनगर, 30 अप्रैलः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिल में सुरक्षाबलों ने सोमवार को मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया है। मिली सूचना के अनुसार, सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के द्रबगाम इलाके को चारों तरफ से घेर लिया था और लगातार फायरिंग की जा रही थी और भारी संख्या में जवानों की तैनाती की गई।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुरक्षबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है, जिनका नाम समीर टाइगर और अकीब खान है। हालांकि अभी तक साफ नहीं हो सका है कि इलाके में और आतंकी छिपे हुए हैं या नहीं। बताया जा रहा है कि जवान अभी भी चौकसी बरत रहे हैं।

इससे पहले 24 अप्रैल को भी त्राल के वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में सेना और पुलिस का एक-एक जवान शहीद हो गया था। इस मुठभेड़ में एक आतंकी को भी मार गिराया गया था। 

गौरतलब है कि 2017 में सुरक्षाबलों ने घाटी में 206 आतंकियों को ढेर किया है। साथ ही 75 युवाओं को वापस मुख्यधारा में लाकर खड़ा किया है। ये वो युवक थे, जो या तो आतंक के साथ जुड़ चुके थे या फिर जुड़ने वाले थे। सीजफायर उल्लंघन और आतंकियों से मुठभेड़ में भी जवानों की शहादत बढ़ी है। 

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों को खत्म करने के लिए सेना हर तरह का प्रयास कर रही है। आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सरकार सीमा से सटे 5 जिलों के परिवारों के लिए 13029 बंकर बनाने की बात कह रही है। एनबीसीसी को भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र के गांवों में 14,460 बंकर बनाने का ठेका मिला चुका। यह काम 415.73 करोड़ रुपये में पूरा किया जायेगा।

कश्मीर के सांबा में 2,515 छोटे बंकर और 8 कम्युनिटी बंकर बनेंगे, जम्मू में 1200 छोटे बंकर और 120 कम्युनिटी बंकर बनेंगे। इसके अलावा राजौरी में 4,918 छोटे बंकर और 372 कम्युनिटी बंकर बनाए जाएंगे। वहीं कठुआ में 3,076 छोटे बंकर बनेंगे। पुंछ में 1,320 छोटे बंकर और 688 कम्युनिटी बंकर बनेंगे। बंकर निर्माण के इस कार्य में प्रायिकता को तीन श्रेणियों (पहली 0-1 किमी, दूसरी 1-2 किमी, तीसरी 2-3 किमी) में रखा गया है। 

Web Title: two terrorists gunned down during ongoing encounter with security forces in Pulwama

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे