उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना किठौर क्षेत्र में रविवार को दो किशोरों की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। किठौर पुलिस ने बताया कि किठौर थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर निवासी जाने आलम ई रिक्शा चलाते हैं और उनके दो बेटे शनिवार शाम साढे पांच बजे घर से निकले थे,जो घर नहीं लौटे। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह दोनों किशोरों के शव किठौर क्षेत्र के फतेहपुर नारायण गांव के जंगल में ईख के बाग के पास मिले। दोनों के पेट पर धारदार हथियार से वार करने के निशान हैं। घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, पुलिस अधीक्षक (देहात) केशव कुमार मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।