बलिया (उप्र) 27 अप्रैल बलिया जिले के बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के विजयीपुर में गंगा नदी के घाट पर मंगलवार की सुबह नहाते हुए दो किशोरों की डूबने से मृत्यु हो गई। बलिया शहर कोतवाली प्रभारी बाल मुकुंद मिश्र ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के विजयीपुर में गंगा नदी के घाट पर आज सुबह जयराम वर्मा (16) व उसका दोस्त सुजीत वर्मा (17) स्नान करते हुए डूब गए। काफी तलाश के बाद दोनों का शव बरामद कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।