असम में पुलिस मुठभेड़ में दो संदिग्ध डकैत मारे गए
By भाषा | Updated: August 29, 2021 16:52 IST2021-08-29T16:52:00+5:302021-08-29T16:52:00+5:30

असम में पुलिस मुठभेड़ में दो संदिग्ध डकैत मारे गए
असम के गोवालपारा जिले में पुलिस मुठभेड़ में दो संदिग्ध डकैत मारे गये और एक अन्य घायल हो गया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। यह घटना गोवालपारा कस्बे के निकट शनिवार देर रात उस समय हुई जब पांच हथियारबंद डकैतों ने पुलिसकर्मियों की एक टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी और वहां से भागने की कोशिश की। राज्य में लगातार दूसरी बार आई भाजपा नीत सरकार के अब तक के तीन महीने के शासनकाल में राज्य में पुलिस मुठभेड़ों में कम से कम 23 संदिग्ध उग्रवादी और अपराधी मारे जा चुके हैं और 35 अन्य घायल हुए हैं। इन पर पुलिसकर्मियों से हथियार छीनने या हिरासत से भागने की कोशिश के आरोप हैं। अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना पर पुलिसकर्मियों की एक टीम ने एक रोंगसाई इलाके में हथियारबंद डाकुओं को ले जा रही एक कार का पीछा करना शुरू किया लेकिन डकैतों ने पुलिस वाहन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी और गोवालपारा कस्बे की तरफ बढ़ गए। संदिग्ध डकैतों ने गोबिंदपुर-1 इलाके में अपने वाहन से निकलकर वहां से भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने के लिए वाहन पर गोलियां चलाई। अधिकारी ने बताया, ‘‘उन्होंने दोबारा गोलीबारी की और हमने उस पर प्रतिक्रिया दी। मुठभेड़ में दो मारे गए और एक गोली लगने से घायल हो गया। वहीं दो अन्य घटनास्थल से भागने में सफल रहे।’’ उन्होंने बताया कि घायल संदिग्ध डकैत पहले तो घटनास्थल से फरार हो गया था, जिसे बाद में स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। असम में पुलिस मुठभेड़ के बढ़ते मामले से राज्य की राजनीति में हंगामा मचा हुआ है। विपक्षी पार्टियों ने असम पुलिस पर हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व वाले शासन में ‘ट्रीगर हैप्पी’ बनने और मुठभेड़ के नाम पर ‘खुलेआम हत्या’ करने का आरोप लगाया है। हालांकि हालिया मुठभेड़ पर विपक्ष की आलोचना की परवाह किए बगैर सरमा ने 15 जुलाई को विधानसभा में कहा था कि राज्य की पुलिस क़ानून के दायरे में अपराधियों से निपटने के लिए ‘पूरी तरह स्वतंत्र’ है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।