बिहारः SSB ने पकड़े दो तस्कर, साढ़े पांच करोड़ रुपए की ले जा रहे थे चरस
By IANS | Updated: February 10, 2018 19:46 IST2018-02-10T19:45:45+5:302018-02-10T19:46:02+5:30
एसएसबी द्वारा जब्त चरस का वजन 27 किलो 500 ग्राम है, जो काफी उच्च गुणवत्ता वाली है और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये आंकी गई है।

बिहारः SSB ने पकड़े दो तस्कर, साढ़े पांच करोड़ रुपए की ले जा रहे थे चरस
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने शुक्रवार रात लगभग 5.50 करोड़ रुपये मूल्य की चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसएसबी की 47वीं बटालियन के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि नाटकीय ढंग से छपवा चौक के समीप से सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से साढ़े पांच करोड़ रुपये कीमत का अवैध मादक पदार्थ चरस बरामद किया।
इन दोनों तस्करों के पास से 18,390 रुपये और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि एसएसबी अधिकारियों ने ग्राहक बनकर तस्करों से संपर्क साधा था और चरस लेकर छपवा चौक पर आने की बात तय हुई। जब दोनों तस्कर चरस लेकर पहुंचे तो एसएसबी के जवानों ने उन्हें धर दबोचा।
जब्त चरस का वजन 27 किलो 500 ग्राम है, जो काफी उच्च गुणवत्ता वाली है और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार तस्करों से पुलिस और एसएसबी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।