बाराबंकी में दो तस्कर गिरफ्तार, तीन किलोग्राम मार्फीन बरामद

By भाषा | Updated: September 12, 2021 18:58 IST2021-09-12T18:58:51+5:302021-09-12T18:58:51+5:30

Two smugglers arrested in Barabanki, three kilograms of morphine recovered | बाराबंकी में दो तस्कर गिरफ्तार, तीन किलोग्राम मार्फीन बरामद

बाराबंकी में दो तस्कर गिरफ्तार, तीन किलोग्राम मार्फीन बरामद

बाराबंकी (उप्र), 12 सितंबर जिला पुलिस ने दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन किलोग्राम अवैध मार्फीन बरामद की है जिसकी कीमत लगभग नौ करोड़ रुपये बताई जाती है।

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने रविवार को बताया कि शनिवार को स्वाट एवं थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम ने जिले के दो शातिर तस्करों-इबादुलहक सिद्दीकी और मुईन अब्बास को ग्राम ओबरी की सड़क से गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से तीन किलो 90 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद हुई और दोनों के खिलाफ कोतवाली नगर में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

उन्होंने कहा कि आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उनका गिरोह ट्रकों और ट्रेनों के जरिए मणिपुर से मार्फीन लाता है तथा लखनऊ, बाराबंकी, बरेली व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इसकी आपूर्ति की जाती है।

प्रसाद ने बताया कि सिद्दीकी को पूर्व में स्वापक नियंत्रण विभाग द्वारा वर्ष-2012 में तथा वर्ष-2017 में गुवाहाटी स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है और उस समय भी उसके पास से अवैध मार्फीन बरामद हुई थी। उन्होंने कहा कि बारे में और जानकारी प्राप्त की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two smugglers arrested in Barabanki, three kilograms of morphine recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे