शिरोमणि अकाली दल के दो नेता समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल
By भाषा | Updated: October 24, 2021 21:19 IST2021-10-24T21:19:32+5:302021-10-24T21:19:32+5:30

शिरोमणि अकाली दल के दो नेता समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल
नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर शिरोमणि अकाली दल के दो नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ रविवार को यहां भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। पार्टी की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार ने यह जानकारी दी।
कुमार ने कहा कि ये अकाली नेता भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और सांसद गौतम गंभीर की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए।
शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेताओं – गुरमीत सिंह और मंजीत सिंह- का स्वागत करते हुए गुप्ता ने कहा कि भाजपा एक परिवार है एवं इसका सतत विस्तार हो रहा है, क्योंकि नरेन्द्र मोदी नीत सरकार की कल्याणकारी नीतियों और कार्यक्रमों से प्रभावित होकर लोग इसमें शामिल हो रहे हैं।
गम्भीर ने कहा कि युवाओं को केवल काम पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि आज पार्टी से जुड़े दोनों नेता एवं अन्य लोग भी शहर के विकास के लिए कार्य करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।