अरुणाचल प्रदेश में कृषि और बागवानी क्षेत्रों से संबंधित दो योजनाओं की शुरुआत

By भाषा | Published: September 3, 2021 05:21 PM2021-09-03T17:21:35+5:302021-09-03T17:21:35+5:30

Two schemes related to agriculture and horticulture sectors launched in Arunachal Pradesh | अरुणाचल प्रदेश में कृषि और बागवानी क्षेत्रों से संबंधित दो योजनाओं की शुरुआत

अरुणाचल प्रदेश में कृषि और बागवानी क्षेत्रों से संबंधित दो योजनाओं की शुरुआत

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शुक्रवार को राज्य में कृषि व बागवानी क्षेत्रों को बढ़ावा देने और किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य के साथ दो ऋण संबंधी योजनाओं की शुरुआत की।खांडू ने कहा कि योजनाओं के लाभार्थियों के चयन के लिए राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय समितियों का गठन किया गया है।उन्होंने कहा कि संबंधित उपायुक्तों , जिला कृषि अधिकारियों व जिला बागवानी अधिकारियों की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समितियां लाभार्थियों का चयन करेंगी और सूची को अनुमोदन के लिये राज्य स्तरीय समितियों के समक्ष पेश किया जाएगा।खांडू ने दोनों विभागों के अधिकारियों से योजनाओं के लिए समय-सीमा पर कायम रहने की अपील करते हुए कहा कि कृषि और बागवानी विभागों की तुलना अन्य विभागों से नहीं की जा सकती क्योंकि दोनों मौसमी आधार पर योजनाएं बनाते हैं।खांडू ने कहा, ''अरुणाचल प्रदेश में कृषि और बागवानी गतिविधियों के लिए 25 लाख हेक्टेयर कृषि योग्य क्षेत्र है, जिसमें से केवल 2.5 लाख हेक्टेयर का उपयोग किया गया है। यदि शेष क्षेत्र का दोहन किया जा सकता है, तो क्षेत्रों में काफी सुधार होगा।''कृषि एवं बागवानी सचिव बिडोल तायेंग ने कहा, ''सरकार ने कृषि क्षेत्र में नयी शुरू की गई आत्मनिर्भर कृषि योजना (एएनकेवाई) के तहत 60 करोड़ रुपये की सब्सिडी राशि और बागवानी क्षेत्र में आत्म निर्भर बागवानी योजना (एएनबीवाई) के तहत कर्ज संबंधी योजनाओं के तहत 60 करोड़ रुपये की सब्सिडी राशि निर्धारित की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two schemes related to agriculture and horticulture sectors launched in Arunachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे