पानी से भरे खड्डे में डूबने से दो सगे भाई की मौत

By भाषा | Updated: May 30, 2021 23:28 IST2021-05-30T23:28:59+5:302021-05-30T23:28:59+5:30

Two real brothers died due to drowning in a pit filled with water | पानी से भरे खड्डे में डूबने से दो सगे भाई की मौत

पानी से भरे खड्डे में डूबने से दो सगे भाई की मौत

बेगूसराय, 30 मई बिहार के बेगूसराय जिले में तेघड़ा थानाक्षेत्र के बिसौआ गांव में शनिवार की शाम दो सगे भाई की पानी से भरे खड्डे में डूबने से मौत हो गई।

तेघड़ा अंचल अधिकारी परमजीत सिंह ने रविवार को बताया कि मृतकों की पहचान बिसौआ गांव के सुरेंद्र यादव के नौ वर्षीय पुत्र लाला कुमार एवं छह वर्षीय पुत्र श्याम कुमार के रूप में हुई है।

तेघड़ा थाना पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

अंचल अधिकारी ने बताया कि पीड़ित परिवार को तत्काल 20 हजार रुपये आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है।

सुरेद्र यादव गांव में मजदूरी कर अपने परिवार का गुजर बसर करते हैं। श्याम आंगनबाडी केंद्र में जबकि लाला बिसौआ प्राथमिक विद्यालय में द्वितीय वर्ग का छात्र था।

दोनों बच्चे शनिवार की शाम खेलने के क्रम में एक बोरिंग के समीप पानी भरे खड्ड में फिसल कर डूब गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two real brothers died due to drowning in a pit filled with water

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे