महाराजगंज में कार-ट्रक में टक्कर, दो लोगों की मौत
By भाषा | Updated: February 1, 2021 20:55 IST2021-02-01T20:55:08+5:302021-02-01T20:55:08+5:30

महाराजगंज में कार-ट्रक में टक्कर, दो लोगों की मौत
महराजगंज (उप्र), एक फरवरी महराजगंज जिले के सोनौली कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार कार और ट्रक की आमने-सामने की हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार यह सड़क हादसा रविवार को हुआ जब पांच यात्रियों को लेकर जा रही कार सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई।
हादसे में मारे गए लोगों की पहचान राजू जायसवाल (35) और सचिन जायसवाल (26) के रूप में की गई है।
पुलिस ने बताया कि घायलों को गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।