हरियाणा के जींद जिले में अल अलग घटनाक्रमों में दो लोगों की मौत एक घायल

By भाषा | Updated: December 12, 2021 22:16 IST2021-12-12T22:16:40+5:302021-12-12T22:16:40+5:30

Two people killed and one injured in different incidents in Jind district of Haryana | हरियाणा के जींद जिले में अल अलग घटनाक्रमों में दो लोगों की मौत एक घायल

हरियाणा के जींद जिले में अल अलग घटनाक्रमों में दो लोगों की मौत एक घायल

जींद ,12 दिसम्बर हरियाणा के जींद जिले के बीबीपुर गांव के निकट एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे इस घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि उसका बेट गंभीर रूप से घायल हो गया । वहीं एक अन्य घटना में एक छात्र ने फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली ।

पुलिस ने बताया कि जिले के बीबीपुर गांव में निकट हुये हादसे में मारे गये व्यक्ति की पहचान होशियार सिंह के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल बेटे संदीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

उन्होंने बताया कि आरोपी कार की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य मामले में, भटनागर कालोनी में बीती रात संदिग्ध हालात में युवक ने अपने मकान में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना था कि युवक पढ़ाई के कारण डिप्रेशन में था। पुलिस ने बताया कि उसकी पहचान आशीष (18) के रूप में की गयी है ।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people killed and one injured in different incidents in Jind district of Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे