राजकीय चिकित्सालय के लैब टैक्नीशियन सहित दो लोग रिश्वत लेते गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 26, 2021 17:50 IST2021-05-26T17:50:23+5:302021-05-26T17:50:23+5:30

Two people, including lab technician of state hospital, arrested for taking bribe | राजकीय चिकित्सालय के लैब टैक्नीशियन सहित दो लोग रिश्वत लेते गिरफ्तार

राजकीय चिकित्सालय के लैब टैक्नीशियन सहित दो लोग रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 26 मई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बुधवार को बीकानेर के गंगाशहर के राजकीय चिकित्सालय के लैब टैक्निशियन और रक्त का नमूना लेने वाले (प्राईवेट व्यक्ति) को 1600 रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगें हाथो गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने एक बयान में बताया कि परिवादी ने ब्यूरो में शिकायत दी कि आरटीपीसीआर कोरोना जांच के लिये सैम्पल लेकर सरकारी जांच रिपोर्ट उपलब्ध करवाने की एवज में प्रति जांच 800 रूपये के हिसाब से गंगाशहर के राजकीय चिकित्सालय के लैब टैक्निशियन आरोपी रविन्द्र उपाध्याय और वी केयर लैब के रक्त नमूना लेने वाला आरोपी दीपक गहलोत (प्राईवेट व्यक्ति) द्वारा अवैध रूप से वसूल किये जा रहे है।

उन्होंने बताया कि ब्यूरो कार्मिको को बोगस ग्राहक बना कर कोरोना की जांच करवाई गई, और इसके एवज में 1600 रूपये रिश्वत राशि लेते हुए आरोपी रविन्द्र उपाध्याय और दीपक गहलोत को रंगें हाथ गिरफ्तार किया हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people, including lab technician of state hospital, arrested for taking bribe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे