इंदौर में शराब पार्टी के बाद दो लोगों की संदिग्ध हालात में मौत

By भाषा | Updated: July 27, 2021 19:58 IST2021-07-27T19:58:06+5:302021-07-27T19:58:06+5:30

Two people died in suspicious circumstances after a liquor party in Indore | इंदौर में शराब पार्टी के बाद दो लोगों की संदिग्ध हालात में मौत

इंदौर में शराब पार्टी के बाद दो लोगों की संदिग्ध हालात में मौत

इंदौर, 27 जुलाई मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के जहरीली शराब कांड में छह लोगों की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि इंदौर में शराब पार्टी के बाद कम से कम दो लोगों की संदिग्ध हालात में मौत को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। पुलिस ने इस शराब पार्टी को लेकर जांच शुरू कर दी है।

इंदौर रेंज के महानिरीक्षक (आईजी) हरिनारायणचारी मिश्रा ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया, "शहर के छोटा बांगड़दा क्षेत्र के एक बार में शुक्रवार की रात कुछ लोगों ने एक पार्टी में बीयर पी थी। इनमें से दो लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार है।"

उन्होंने बताया कि इस बार की शराब और खाने-पीने की अन्य चीजों के नमूनों की जांच कराई जाएगी।

इस बीच, शराब पार्टी के बाद गंभीर रूप से बीमार रिंकू वर्मा नामक व्यक्ति शहर के एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। वर्मा के दोस्त स्वप्निल शर्मा ने बताया, "अस्पताल में भर्ती मेरे दोस्त रिंकू वर्मा की हालत गंभीर बनी हुई है। इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उसमें जहरीली शराब पीने के लक्षण हैं।"

शर्मा ने दावा किया कि छोटा बांगड़दा क्षेत्र के बार में हुई पार्टी में शामिल तीन अन्य लोगों की मौत हो चुकी है।

उधर, सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी ने कहा, "हम शराब पार्टी को लेकर विस्तृत जांच कर रहे हैं। हम पार्टी में शामिल दो लोगों की मौत को लेकर शराब के साथ ही खाद्य विषाक्तता और अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रहे हैं।"

आबकारी अधिकारी ने कहा कि छोटा बांगड़दा क्षेत्र के बार में शुक्रवार की ही रात लगभग 100 अन्य लोगों ने भी शराब पी थी और खाना खाया था, लेकिन उन्होंने तबीयत बिगड़ने की अब तक शिकायत नहीं की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people died in suspicious circumstances after a liquor party in Indore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे