सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: November 18, 2020 16:26 IST2020-11-18T16:26:28+5:302020-11-18T16:26:28+5:30

Two people died in a road accident | सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

जयपुर, 18 नवंबर राजस्थान के अजमेर जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक यात्री बस आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गयी जिससे जिससे बस में सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि छह अन्य यात्री घायल हो गये।

थानाधिकारी रामचंद्र कुमावत ने बुधवार को बताया कि अजमेर से जैसलमेर जा रही एक निजी बस केसरपुरा पुलिया के पास आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गयी। इस हादसे में जोधपुर निवासी 70 वर्षीय डूंगरसिंह राजपुरोहित व 35 वर्षीय रिडमल राजपुरोहित की मौत हो गई जबकि छह अन्य यात्री घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि घायलों को अजमेर में जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people died in a road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे