परिवार के दो गुटों के संघर्ष में दो लोगो की मौत

By भाषा | Updated: September 5, 2021 19:00 IST2021-09-05T19:00:50+5:302021-09-05T19:00:50+5:30

Two people died in a clash between two family groups | परिवार के दो गुटों के संघर्ष में दो लोगो की मौत

परिवार के दो गुटों के संघर्ष में दो लोगो की मौत

राजस्थान के टोंक जिले में रविवार को एक परिवार के दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष मिश्रा ने बताया कि पुरानी टोंक थाना क्षेत्र के देसवाली मोहल्ले में एक ही परिवार के दो गुटों में हुए संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि पिछले कुछ समय से दोनों गुटों में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था और रविवार को दोनो गुटों के सदस्यों में संघर्ष हो गया। मिश्रा ने बताया, ‘‘दो गुटों के संघर्ष में निजामुद्दीन और रहीम की मौत हो गई। उन पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। इस संघर्ष में पांच लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’ अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people died in a clash between two family groups

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे