कुआं में कार के गिरने से दो लोगों की मौत, तीन दिन में दूसरी घटना

By भाषा | Updated: February 14, 2021 16:21 IST2021-02-14T16:21:34+5:302021-02-14T16:21:34+5:30

Two people died after car falls in well, second incident in three days | कुआं में कार के गिरने से दो लोगों की मौत, तीन दिन में दूसरी घटना

कुआं में कार के गिरने से दो लोगों की मौत, तीन दिन में दूसरी घटना

जालना, 14 फरवरी महाराष्ट्र के जालना जिले में रविवार सुबह जामवाड़ी इलाके में एक कार के कुएं में गिरने से एक महिला और पांच साल की एक बच्ची की मौत हो गई। तीन दिन के भीतर वाहन के कुएं में गिरने की यह दूसरी घटना है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस निरीक्षक यशवंत बगुल ने कहा कि 35 वर्षीय आरती फंडाडे और उनकी बेटी माही की इस घटना में मौत हो गई। वहीं उनके पति गोपाल फंडाडे, उनकी डेढ़ वर्षीय बच्ची और 17 साल के किशोर जय वानखेड़े सुरक्षित हैं।

निरीक्षक ने कहा कि वाहन जब कुएं में गिर रहा था तो उसी दौरान बच्ची कार से बाहर गिर गई। फंडाडे और वानखेड़े कुएं से बाहर निकल आए। ये सभी वाशीम के मनोरा के रहनेवाले हैं और औरंगाबाद से आ रहे थे। यह घटना सुबह पांच बजे हुई।

शुक्रवार रात भी कुएं में कार गिरने की एक घटना सामने आई थी और इसमें शेख अब्दुल मनन और अजहर कुरैशी की मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people died after car falls in well, second incident in three days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे