ट्रेन की चपेट में आ कर दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: June 28, 2021 18:14 IST2021-06-28T18:14:11+5:302021-06-28T18:14:11+5:30

Two people died after being hit by a train | ट्रेन की चपेट में आ कर दो लोगों की मौत

ट्रेन की चपेट में आ कर दो लोगों की मौत

नोएडा, 28 जून जनपद गौतम बुद्ध नगर में दो जगहों पर ट्रेन की चपेट में आ कर दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस प्रवक्ता पंकज कुमार ने सोमवार को बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के दनकौर रेलवे स्टेशन के पास बीती रात को राकेश कुमार (33 वर्ष) पुत्र कमल कुमार ट्रेन की चपेट में आ गए और उन की मौत हो गई। राकेश खेरली गांव के रहने वाले थे। कुमार के अनुसार, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच कर रही है।

कुमार ने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र के छपरौला गांव के पास रविवार को वीरेश्वर शर्मा (39 वर्ष) ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी जान चली गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना बादलपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people died after being hit by a train

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे