नोएडा में दो लोगों ने आत्महत्या की

By भाषा | Updated: December 25, 2020 15:49 IST2020-12-25T15:49:15+5:302020-12-25T15:49:15+5:30

Two people committed suicide in Noida | नोएडा में दो लोगों ने आत्महत्या की

नोएडा में दो लोगों ने आत्महत्या की

नोएडा, 25 दिसंबर उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के दो थाना क्षेत्रों में अलग अलग घटनाक्रमों में दो लोगों ने आत्महत्या कर ली । पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुये बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सलारपुर कॉलोनी में रहने वाले रितेश कुमार (23) ने बीती रात को फांसी लगा ली ।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।

पुलिस ने बताया कि फेस-3 थाना क्षेत्र के सेक्टर-64 स्थित एक कंपनी में काम करने वाले श्रवण कुमार ने बृहस्पतिवार को कंपनी परिसर में ही मफलर से फंदा लगा लिया ।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people committed suicide in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे