नोएडा मे अलग अलग स्थानों पर दो लोगों ने आत्महत्या की
By भाषा | Updated: August 25, 2021 17:52 IST2021-08-25T17:52:18+5:302021-08-25T17:52:18+5:30

नोएडा मे अलग अलग स्थानों पर दो लोगों ने आत्महत्या की
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद में अलग अलग स्थानों पर रहने वाले दो लोगों ने कथित रूप से मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली ।वहीं फैक्ट्री में काम करने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आत्महत्या करने वालों की पहचान नीरज (21) तथा भुनेश्वर के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि दोनों ने घर में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली । उन्होंने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र में एक कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति टीकम सिंह (34) काम करते समय कंपनी में मूर्छित होकर गिर गया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है । प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के हाजीपुर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने परिवारिक क्लेश के चलते पत्नी और मां तथा खुद पर किरासन तेल डालकर आग लगा लिया, जिससे इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से झुलस गए हैं। पुलिस ने बताया कि उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पति-पत्नी की हालत नाजुक है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।