नोएडा में मानसिक तनाव के चलते दो लोगों ने आत्महत्या की
By भाषा | Updated: August 31, 2021 16:04 IST2021-08-31T16:04:46+5:302021-08-31T16:04:46+5:30

नोएडा में मानसिक तनाव के चलते दो लोगों ने आत्महत्या की
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के दो थाना क्षेत्रों में रहने वाले दो लोगों ने मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के बिशनपुरा गांव में रहने वाले राघवेंद्र उर्फ राघवेंद्र सिंह चंदेल ने सोमवार की रात अपने घर पर अज्ञात कारणों से पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । प्रवक्ता ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र के हैबतपुर गांव में रहने वाले किशोर कुमार शर्मा (44) ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रवक्ता ने बताया कि चंदेल मध्यप्रदेश का जबकि शर्मा बिहार का रहने वाला था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।