अहमदाबाद में 12 रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Published: May 12, 2021 12:27 AM2021-05-12T00:27:21+5:302021-05-12T00:27:21+5:30

Two people arrested with 12 Remedesivir injections in Ahmedabad | अहमदाबाद में 12 रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

अहमदाबाद में 12 रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

अहमदाबाद, 11 मई अहमदाबाद में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने का प्रयास कर रहे दो व्यक्तियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

रेमडेसिविर एक एंटी-वायरल दवा है जिसका उपयोग व्यापक रूप से कोविड-19 के उपचार में किया जाता है और महामारी की दूसरी लहर के दौरान इसकी मांग में अत्यधिक वृद्धि हुई है।

पुलिस की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि एक विशेष सूचना के आधार पर अपराध शाखा के अधिकारियों ने नारनपुरा इलाके में एक चौराहे पर निगरानी रखी और शहर के दो निवासियों जिगर पारेख और अशोक दर्जी को 37,440 की कीमत की रेमडेसिविर की 12 शीशियों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

विज्ञप्ति में कहा गया कि जब्त शीशियों के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people arrested with 12 Remedesivir injections in Ahmedabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे