बंगाल में दो व्यक्ति गिरफ्तार, मादक पदार्थ बरामद

By भाषा | Updated: August 1, 2021 17:20 IST2021-08-01T17:20:54+5:302021-08-01T17:20:54+5:30

Two people arrested in Bengal, narcotics recovered | बंगाल में दो व्यक्ति गिरफ्तार, मादक पदार्थ बरामद

बंगाल में दो व्यक्ति गिरफ्तार, मादक पदार्थ बरामद

मालदा, एक अगस्त पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में दो लोगों को गिरफ्तार करके उनसे मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बरामद किया गया है।

पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस दल ने शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 34 के निकट सुस्थानी मोरे इलाके से दो लोगों को पकड़ा।

इंग्लिश बाजार थाने के प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार दास ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 697 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई, जिसकी कीमत 14 लाख रुपए है। दोनों श्रीरामपुर और जलुआ बथान गांवों के निवासी हैं।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे मादक पदार्थ सिलिगुड़ी से लाए थे और मालदा में उन्हें मादक पदार्थ के एक तस्कर को उसे सौंपना था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people arrested in Bengal, narcotics recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे