उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में हत्या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
By भाषा | Updated: September 2, 2021 09:45 IST2021-09-02T09:45:24+5:302021-09-02T09:45:24+5:30

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में हत्या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के देवाल गांव में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। रामराज थाना के प्रभारी मुकेश सोलंकी ने बताया कि देवेंद्र और सुरेंद्र कुमार को अमृतपाल की हत्या के आरोप में बुधवार शाम को हिरासत में लिया गया। जांच के दौरान पता चला कि देवेंद्र के अमृतपाल की पत्नी के साथ प्रेम संबंध थे और अमृतपाल ने इसको लेकर आपत्ति जताई थी। पुलिस के मुताबिक, अमृतपाल के परिवार के सदस्यों ने अपनी शिकायत में कहा है कि अमृतपाल 25 अगस्त को देवेंद्र और कुमार के साथ गए थे और फिर घर नहीं लौटे। थाना प्रभारी ने बताया कि इसके बाद रामराज पुलिस थाना में अमृतपाल की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई। बाद में एक नहर में अमृतपाल का शव बरामद हुआ था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।