ठगी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 20, 2021 01:36 IST2021-08-20T01:36:23+5:302021-08-20T01:36:23+5:30

Two people arrested for cheating | ठगी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

ठगी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर अपराध थाना पुलिस ने लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोप में दो लोगों को हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार किया है। नोएडा के साइबर अपराध थाने के निरीक्षक विनोद पांडे ने बताया कि गाजियाबाद निवासी ए के माहेश्वरी ने शिकायत की थी कि कुछ लोगों ने उनका फ्लैट किराए पर लेने के लिए संपर्क किया था। आरोपियों ने उन्हें क्यूआर कोड भेजकर एडवांस में किराया देने के नाम पर उनके बैंक खाते से एक लाख 39 हजार रुपये निकाल लिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी, इस मामले में पुलिस ने हरियाणा के मेवात स्थित नूंह से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान नूंह के गांव ठेक निवासी शमशेर और शफी मोहम्मद के रुप में हुई है। आरोपियों ने पीड़ित के साथ धोखाधड़ी करने की बात कबूल की है। पुलिस ने आरोपियों से विभिन्न बैंकों के 10 डेबिट कार्ड, 5 पीओएस मशीन और 2 मोबाइल बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया है कि आरोपी विभिन्न राज्यों के हजारों लोगों से 10 करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी कर चुके है। इन राज्यों के उत्तर प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार, झारखंड, हरियाणा, मध्यप्रदेश सहित अन्य जगहों के लोग शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people arrested for cheating

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Vinod Pandey