अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के दो मरीज उपचाराधीन
By भाषा | Updated: December 18, 2021 09:20 IST2021-12-18T09:20:35+5:302021-12-18T09:20:35+5:30

अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के दो मरीज उपचाराधीन
पोर्ट ब्लेयर,18 दिसंबर अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में इस समय कोरोना वायरस संक्रमण के दो मरीजों का उपचार चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आने से संक्रमण के मामले 7,700 बने हुए हैं।
बुलेटिन में कहा गया कि शुक्रवार को एक व्यक्ति संक्रमण मुक्त हुआ जिसके बाद अब तक स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 7,569 हो गई है। संक्रमण से 129 मरीजों की मौत हो चुकी है।
अंडमान एवं निकोबार प्रशासन ने अभी तक कोविड-19 के लिए 6.49 लाख से अधिक नमूनों की जांच की है और 2.98 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी हैं, जिनमें से 2.85 लाख लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।